विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन पर्यावरणविद ने वृक्षों पर रक्षाबंधन कर किया
बढ़ती प्रदूषण,जल संकट, भीषण गर्मी व जलवायु परिवर्तन रोकने का चाबी है पौधा रोपण डॉ कौशल
प्रकृति से केवल लेना नहीं देना भी सीखें वन राखी मूवमेंट के प्रणेता डॉ कौशल
फोटो वन वृक्षों पर रक्षाबंधन करते व शपथ दिलाते पर्यावरण धर्मगुरु डॉ कौशल
छतरपुर, पलामू, ठेठईटांगर सिमटेगा
नवा बाजार के कांड के वन वृक्षों पर छतरपुर के ग्राम पंचायत डाली बाजार बेल टांड़ के वन वृक्षों पर रक्षाबंधन और कौशल नगर मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क परिसर में बारहमासी कटहल के पौधा रोपण और सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर जामपानी मिशन स्कूल में थाईलैंड प्रजाति के आम के पौधा वितरण और रोपण व वृक्षों पर रक्षाबंधन कर दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का समापन विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व बनराखी मूवमेंट के प्रनेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने पलामू में बढ़ते तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पलामू प्रमंडल के लोग खुद पलामू छोड़कर भागने पर विवश होंगे
पर्यावरण धर्मगुरु डॉ कौशल ने कार्यक्रम का शुभ आरंभ कन्या पूजन कर पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधा रोपण कर उपस्थित छात्राओं को दिलाया वनों को आग से बचाने और पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मत्रों की शपथ दिलाते हुए पढाया पर्यावरण धर्म की पाठ उन्होंने कहा कि एक तो पलामू से होकर कर्क रेखा गुजरने के कारण पहले से ही ब्लैक शैडो जोन में रखा गया है। दूसरी तरफ वनों के कटने और वनों में आग लगने से पत्थर पहाड़ नंगे होने के कारण प्रचंड गर्मी अचानक बढ़ी है।
जिससे पलामू की धरती और आकाश में गर्मी का सुनामी आया है। यही कारण है कि पलामू देश का नंबर वन तापमान वाले जिला की सूची में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति से केवल लेना नहीं देना भी सीखें क्योंकि बढ़ती प्रदूषण जल संकट भीषण गर्मी और तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकना है तो लोग अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मत्रों को अपने दिनचर्या में शामिल कर एक-एक पौधा लगाकर बच्चों की तरह बचाएं दूसरा कोई विकल्प नहीं है
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रिंसिपल क्रोनोलिया डुंग डुंग ने कहा कि मैंने पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर के जीवनी को हमने बच्चें लोगों को पढ़ाया है इसके पूर्व हमारे विद्यालय मे पर्यावरणविद के द्वारा लगाए गए पौधे फल फूल दे रहे हैं
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में डाली पंचायत के पूर्व उप मुखिया अफजल अंसारी, जुबेर अंसारी, शिवनाथ राम, बाबूराम, अवधेश राम व श्याम देव सिंह ने पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के लिए एक-एक पौधा लगाकर उसे बचाने की आग्रह की है इस कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों में लक्ष्मण राम, फुलवा देवी, देवंती देवी, राजपति कुंवर, संजू देवी, कमला कुमारी, सोनाली कुमारी, अनीता देवी, अमिता देवी, कलावती देवी, कुंती देवी, राजमतिया देवी, प्रियंका सोनमती, सुमित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services