फ़िल्म स्टार सोनू सूद की हाथों रांची में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किए गए पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल
– डॉ कौशल को अबतक देश -विदेश में मिल चुका है 68 अवार्ड
– अपने धर्म के साथ पर्यावरण धर्म को नहीं अपनाया तो डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी मानव जाति: डॉ कौशल
– डॉ कौशल व मुखिया पूनम ने फिल्म सुपरस्टार सोनू सूद को थाईलैंड प्रजाति के आम व कपूर का पौधा भेंट किया
फोटो अवार्ड लेते व उद्घाटन करते डॉ कौशल व मुखिया पूनम व अन्य
रांची के होटल रेडिएशन ब्लू के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म गुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी सह पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल को देश ही नहीं विदेशों में भी पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण को भगाने में अपने जीवन को समर्पित करने के लिए कोरोना योद्धा व सुपर फिल्म स्टार सोनू सूद ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। यह बतातें चलें कि इससे पहले भी अबतक उन्हें देश के कई हिस्सों और विदेशों में भी पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के लिए 67 बार विभिन्न अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। उक्त सम्मान इस वर्ष का दूसरा व जीवन का 68 वां अवार्ड है। कार्यक्रम में सोनू सूद ने डॉ कौशल को मुंबई आने का आमंत्रण भी दिया। अपने संबोधन में
पर्यावरण धर्मगुरु डॉ कौशल ने कहा कि पर्यावरण के दूसरा मूल मंत्र के अनुरूप फ़िल्म स्टार सोनू सूद ने कोरोना काल में निजी खर्च से कई लोगों की जान बचा कर समाजसेवा का मिसाल कायम किया है।
वनराखी मूवमेंट के प्रणेता डॉ कौशल ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण धर्म , प्रकृति और प्रदूषण के बारे में कई रोचक जानकारियां दी जिसे वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन व स्वागत किया। श्री जायसवाल ने कहा कि सेवा कभी बेकार नहीं जाता परंतु दूर दृष्टि ,कड़ी मेहनत व पक्का इरादा के साथ हर मानव को कार्य को करने का हौसला होना चाहिए । उन्होंने अपनी जन्मभूमि से निकलकर देश ही नहीं देश विदेश में भी पर्यावरण धर्म वन राखी मूवमेंट का परचम अपने निजी खर्चे पर लहरा कर डाली और पलामू झारखंड का नाम रौशन किया है । उन्होंने कहा कि मानवी भूलों के कारण धरती के कई जीव समाप्त हो गए । कई समाप्ति के कगार पर है । अकेले भारत में 1372 प्रजाति के पौधे असुरक्षित और अस्तित्व की संकट से जूझ रहे हैं। धरती पर रहने वाले जीवों की 37 फ़ीसदी प्रजातियां और पानी में रहने वाले जीवों की 47 फ़ीसदी प्रजातियां और 11047 प्रकार के मछलियों पर विलुप्त होने की खतरा मंडरा रहा है। ऐसी हालात में आने वाले पीढ़ी को जवाब देने के लिए हमसबों के पास कोई शब्द नहीं है। मौके पर अविनाश देव, राहुल जायसवाल, रोहित जायसवाल, ज्योति जायसवाल, आकाश जायसवाल समेत काफी संख्या में राज्य के कोने-कोने से अपने-अपने काम के हीरो शामिल थे।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services