चिरु प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में चिरु बना चैंपियन
राष्ट्र के धरोहर हैं पर्यावरण के अंग युवा, कला- संस्कृति, वन व शिक्षा : डॉ कौशल, पार्षद अमित व अरविंद
फोटो विजेता उपविजेता कैप्टन को कप और पौधा देते डॉ कौशल पार्षद अमित व अरविंद
छतरपुर /पलामू /झारखंड
जिले के छतरपुर अनुमंडल के चिरु स्थित फ़र्म मैदान पर रविवार को आयोजित चिरु प्रीमियर लीग के 18 वें संस्करण के फाइनल मैच में पठखाही को नौ रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व बनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के प्रार्थना व राष्ट्रीय गान के उद्घोष के बीच छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल के साथ औपचारिक शुभारंभ किया। टॉस जीतने के बाद चिरु की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रनों के स्कोर खड़ा किया। जबकि जबाबी पारी खेलने उतरी पठखाही की टीम 114 रनों पर ही सिमट कर रह गयी। इसतरह 9 रनों के रोमांचक अंतर से चिरु की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया। मैदान के चारो तरफ हजारों दर्शकों ने मैच का भरपूर लुफ्त उठाया। मुख्य अतिथि डॉ कौशल और उनके पुत्र सह जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने विजेता टीम को पन्द्रह हज़ार रुपये नकद और उपविजेता टीम को कमेटी के ओर से 7,500 सौ नकद के साथ ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही कैच लेने वाले खिलाड़ियों को भी प्रति कैच 600 का इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। पर्यावरणविद डॉ कौशल ने दोनों टीमों के कप्तानों को थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा देकर पर्यावरण की रक्षा करने की जिमेवारी सौंपी।
अपने सम्बोधन में पर्यावरण धर्मगुरु डॉ कौशल ने कहा कि टूर्नामेंट के बहाने हम सभी पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें और खेल से समाज को बदलने की दिशा में आगे बढ़ें। वहीं ज़िला परिषद सदस्य अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि खेल दिलों को जोड़ता है युवाओं की शक्ति को जगाता है, इसलिए आज की दौर में इस तरह के आयोजन की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है।
विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द गुप्ता उर्फ चुनमून, मुखिया प्रतिनिधि- प्रमोद यादव, डा० बिके यादव ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों और पर्यावरणविद डॉ कौशल व पार्षद अमित के कार्यों की सराहना की। मैच के समापन पर
मनोज शाह और नारायण सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर कार्यक्रम को और मजबूती प्रदान किया। मौके पर
प्रमुख लोगों में निरंजन सिंह ,नरेश सिंह, राजीव रंजन कुमार, डा० दिलीच प्रसाद, डॉ० मैमुदीन अंसारी, डॉ० मनिष कुमार बिरेन्द्र यादव, बिनोद यादव, श्रवण यादव, सहदेव यादव, सुर्यदेव यादव, मुखनरायन सिंह, मदन लाल उपस्थित थे। वहीं चिरू कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार, सचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार पासवान , अंपायर राहुल कुमार व राजेंद्र सिंह, कॉमेंट्री रामजीत सिंह ने की, महेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, जय प्रकाश, विकास कुमार, अनिल रजक, चन्दन सिंह, चन्दन वर्मा, बिटु कुमार, हरीनन्दन कुमार, विक्की, सचिन, विशाल, रमन सिंह, मंजित कुमार, उतम कुमार, पवन कुमार, ने भी मैच के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services