वृक्षो पर रक्षाबंधन और पौधरोपण कर वन राखी मूवमेंट के प्रनेता ,पूर्व सांसद व डीएफओ ने 73 वां वन महोत्सव का किया उद्घाटन
– कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने किया पौधा लगाने एवं वन्य पर्यावरण को बचाने की अपील पर्यावरणविद कौशल
फ़ोटो-पौधा लगाते व वृक्षों पर राखी बांधते व पौधा वितरण करते हैं पूर्व सांसद, डीएफओ, पर्यावरणविद, जिला पार्षद , मुखिया व अन्य
*छतरपुर पलामू झारखंड*
*छतरपुर के डाली बाजार के कौशल नगर में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के द्वारा आज से 57 वर्ष पूर्व चलाये गए निःशुल्क पौधा वितरण व रोपन एवं पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के 47 वां वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । पूर्व सांसद मनोज कुमार, डीएफओ सौमित्र शुक्ला, ने पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल , जिला पार्षद अमित जायसवाल, मुखिया पूनम जायसवाल के साथ गुरुवार को 73 वां वन महोत्सव व निःशुल्क पौधा वितरण शिविर का शुभारंभ वृक्षों पर रक्षाबंधन व पौधरोपण कर किया। पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार ने अपने संबोधन में पर्यावरणविद कौशल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वन एवं पर्यावरण को बचाना सबका दायित्व है । उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में नीलगाय आतंक मचाए हुए हैं जिससे तंग आकर किसान खेती करना बंद कर दिया है। क्षेत्र में किसानों की परेशानी बढ़ गयी है।
मेदिनीनगर के डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए। उन्होंने किसानों को सरकार से मिलने वाली अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने वहां के ग्रामीणों को 500 पौधा निशुल्क उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को पौधा लगाने की जरूरत है। छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जुलाई माह के पहला सप्ताह में वन महोत्सव को पौधों को छठी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
मुखिया पूनम जायसवाल के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत शिविर समापन की घोषणा की गई। मुखिया ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर रेंज ऑफिसर संजीव कुमार चौधरी, अशोक तिवारी,विनय पांडेय,उप मुखिया नगीना खातून, मनोज यादव,सुचित जायसवाल, संतोष प्रजापति, ब्यास चंदन विश्वकर्मा जुबेर अंसारी, रघुनाथ प्रसाद, अफजाल अंसारी,गुलाम गौस, सुभाष गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, श्यामदेव पासवान, कृष्णा सिंह, उमेश कुमार, शिवनाथ राम, असगर अंसारी,मौजूद थे।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services