Palamu, Jharkhand, India +91 7033 470 709 kaushalkishoredto@gmail.com पर्यावरण धर्म

देशवासियों ने अभी आजादी की एक जंग जीती है, दूसरी आजादी की लड़ाई के लिए जंग अभी बाकी है: कौशल व पूनम

Home देशवासियों ने अभी आजादी की एक जंग जीती है, दूसरी आजादी की लड़ाई के लिए जंग अभी बाकी है: कौशल व पूनम

देशवासियों ने अभी आजादी की एक जंग जीती है, दूसरी आजादी की लड़ाई के लिए जंग अभी बाकी है: कौशल व पूनम

*पर्यावरणविद व मुखिया ने स्वाधीनता दिवस पर कार्यालय सहित अन्य कई जगहों पर किया ध्वजारोहण*
*देशवासियों ने अभी आजादी की एक जंग जीती है, दूसरी आजादी की लड़ाई के लिए जंग अभी बाकी है: कौशल व पूनम*
*स्वतंत्रता दिवस पर ग्रीन वैली स्कूल की ओर से पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पर्यावरणविद कौशल को मोमेंटो व बुके देकर किया गया सम्मानित*
*इस अवसर पर पर्यावरण धर्म के तहत पर्यावरणविद ने किया चंदन और आम के पौधों का वितरण*
फ़ोटो – झंडोत्तोलन करते पर्यावरणविद व मुखिया ,
*छतरपुर मेदिनीनगर झारखंड*
पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने देश की स्वाधीनता दिवस के मौके पर संस्था के कार्यालय सहित क्षेत्र के कई जगहों
पर ध्वजारोहण कर देश के आन बान व शान राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने
जिले के मेदिनीनगर बाईपास रोड स्थित केपीजे कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तल और पर्यावरण भवन परिसर में बीपीएसए, पानी पंचायत , लावारिस सेवा केंद्र का कार्यालय व आकाश बाग और छतरपुर के पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर के उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ध्वजारोहण किया।
वहीं छतरपुर प्रखंड के डाली बाजार सचिवालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव पर वहां के मुखिया पूनम जायसवाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । इसी तरह कौशल नगर स्थित मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क जैविक उद्यान में छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल के प्रतिनिधि सुचित कुमार जायसवाल व उनकी पत्नी अल्पना जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र में झंडारोहण किया। मौके पर पर्यावरणविद कौशल और मुखिया पूनम जायसवाल व पार्षद प्रतिनिधि सुचित, पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि जुबेर अंसारी अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कृतज्ञ देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि देश के नौजवान वीर सपूतों की शहादत से मानव जैसे शत्रु से पहली आजादी की जंग हम जीत चुके हैं । परंतु प्रदूषण नामक शत्रु से आजादी की दूसरी बड़ी लड़ाई लड़ना अभी बाकी रह गया है।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर ने कहा कि अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों एवं शोषण दोहन से पूरे देश की जनता तबाह थी। परंतु प्रदूषण की कहर से पूरा विश्व में तबाही मची हुई है। इस तबाही से आजादी के लिए दुनिया के तमाम लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को अपनाना होगा। इसके लिए देश के सभी लोगों को पौधा लगाकर उसे अपने बच्चें की तरह बचाना होगा। क्योंकि उसके सिवाय और कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।
मुखिया सह विपिएसए संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल ने बैठक कर लोगों को शुभकामना देते हुए कहां की प्रसिद्ध पर्यावरणविद के जन्म भूमि पंचायत में बहुत जल्द ही लाइब्रेरी, विवाह मंडप के साथ नवा टोली और बेलटाढ में सड़क निर्माण का शिलान्यास और पेयजल के लिए घर-घर में कनेक्शन होने वाला है । पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र, प्लस 2 उच्च विद्यालय, एनएच 98 से सड़क निर्माण, पार्क जैविक उद्यान साप्ताहिक बाजार और पंचायती राज अधिनियम के तहत अबतक 50 मामले का निष्पादन किया गया है।
मौके पर उप मुखिया नगीना खातून, ग्राम सेवक प्रेमचंद , सत्येंद्र प्रसाद, गीता देवी, सुभाष चंद्र गुप्ता, सुदामा प्रसाद,सुमित कुमार,अमन कुमार, सी एच ओ निसी, राम लालू प्रसाद राजेश्वर विश्वकर्मा,शिवनाथ राम, जुम्मन अंसारी,बाबूराम, कृष्णा सिंह, कृष्णा प्रसाद, विनोद राम, रामाशीष राम, ब्रीज मोहन सिंह,अरविंद यादव, नगाड़ा अंसारी, मोहिदीन अंसारी, आदि उपस्थित थे।

Get In Touch

Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101

kaushalkishoredto@gmail.com

+91 7033470709

+91 9471391455

© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services