*जिला पार्षद ने बैटिंग कर क्रिकेट मैच का किया औपचारिक शुभारंभ, वहीं पर्यावरणविद ने पौधा दान करते हुए कहा*
*राष्ट्र के धरोहर व वन पर्यावरण का प्रमुख अंग है युवा खेल व कला संस्कृति: पर्यावरणविद व पार्षद अमित*
फोटो– दीप प्रज्वलित करते, बैटिंग करते व पर्यावरण धर्म की शपथ दिलाते कौशल ,अमित ,प्रमोद और अन्य
*छतरपुर पलामू झारखंड*
जिले के छत्तरपुर अनुमंडल के चीरू पंचायत के फार्म खेल मैदान में चिरू सुपर किंग के तत्वाधान में 17 वर्षों से होते आ रहे क्रिकेट का उद्घाटन रविवार को जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने टॉस कराने के उपरांत बैटिंग कर मैच का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने जिला परिषद अमित जायसवाल एव विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी प्रमोद यादव,अरुण साव,मनोज साह, डॉ दिलीप सिंह,डॉ बीके यादव,डॉ बीरेंद्र यादव,डॉ मनीष यादव,शंकर साह बालेश्वर साव,आमोद शर्मा, मुखनारायन सिह,नरेश सिह, के साथ सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यावरणविद कौशल किशोर ने राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि युवा कला व संस्कृति वन पर्यावरण के प्रमुख अंग और राष्ट्र का धरोहर है । इसकी हिफाजत सबका दायित्व है क्योंकि विश्व का विकास का बुनियाद देश का युवा होते हैं। जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि गांव में खिलाड़ियों और प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है उस ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को निकाल कर देश स्तर तक पहुंचने के लिए उचित प्लेटफार्म की व्यवस्था करने की। चिरु पंचायत के मुखिया पति प्रमोद यादव ने पर्यावरण धर्मगुरु कौशल किशोर जायसवाल को कार्यक्रम में शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल मनोरंजन का केवल साधन ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को कैरियर बनाने का भी सशक्त माध्यम बन गया है। उद्घाटन मैच में नौडीहा की टीम ने टॉस जीता लेकिन चिरु की साउथ इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि जबाबी पारी में नौडीहा की टीम ने 16 ओवर में 161 रन पर ही सिमट कर रह गयी। चिरु की साउथ इंडियन टीम ने 7 रनों से मैच जीत कर जोरदार उपस्थिति दर्ज कर ली। मैच में कमेंट्री का दायित्व का निर्वहन रामजीत सिंह, एव सचिन पांडेय ने किया। जबकि अंपायर की भूमिका संतोष यादव एव राहुल कुमार ने की। वहीं स्कोर की गिनती अरुण सिंह और मंजीत कुमार ने किया।
मौके पर प्रमुख लोगों में चिरू सुपर किंग के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सचिव महेंद्र रजक, कोषाध्यक्ष नवीन पासवान, बसंत विश्वकर्मा, डाली के उप मुखिया अफजाल अंसारी, बलदेव शाह , डॉ मोइनुद्दीन अंसारी, आमोद शर्मा , मुख नारायण सिंह नरेश सिंह, रामसनेही भुइया , राजीव रंजन , बंशीधर सिंह, मरांडी सिंह, महेंद्र रजक ,आशीष कुमार , मंजीत कुमार, राजेंद्र कुमार, बबलू, सचिन आदि शामिल थे।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services