Palamu, Jharkhand, India +91 7033 470 709 kaushalkishoredto@gmail.com पर्यावरण धर्म

राष्ट्र के धरोहर युवा, खेल, कला ,संस्कृति और वन पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की है जरूरत: कौशल

Home राष्ट्र के धरोहर युवा, खेल, कला ,संस्कृति और वन पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की है जरूरत: कौशल

राष्ट्र के धरोहर युवा, खेल, कला ,संस्कृति और वन पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की है जरूरत: कौशल

*क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर पर्यावरणविद ने खिलाड़ियों को नगद और कप देते हुए कहा कि*
*राष्ट्र के धरोहर युवा, खेल, कला ,संस्कृति और वन पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की है जरूरत: कौशल*
फोटो कप देते पर्यावरणविद कौशल और अन्य
*छतरपुर, पलामू, झारखंड,*
छतरपुर प्रखंड के चिरू में 15 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार की शाम हुई। समापन भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि युवा ,खेल, कला और संस्कृति वन पर्यावरण के अंग और राष्ट्र की धरोहर है । इसकी हिफाजत की जिम्मेवारी समाज के सभी लोगों का परम कर्तव्य है ।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि युवा विश्व का विकास का बुनियाद होते हैं । उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि समाज में एकता और अनुशासन स्थापित करने का यह सशक्त माध्यम है। इसके साथ ही कई बीमारियों से मुक्ति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें एक उचित प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की। फाइनल मैच मनहु और मासीहानि के बीच खेला गया। जिसमें मसीहानी के कैप्टन अरविंद विश्वकर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 16 ओवर में 97 रन बनाया । वहिं जबाबी पारी में उतरे मनहु के कैप्टन संतोष यादव की टीम 16 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन बना कर सिमट गई। मसिंहानी की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मैंने ऑफ दी सीरीज का खिताब सैकत को मिली जबकि मैन ऑफ़ दी मैच के खिताब से शैलेश को नवाजा गया । पूरी खेल में एमपार की जिम्मेवारी राहुल एवं जयप्रकाश ने निभाई।
कार्यक्रम के आयोजक सचिन कुमार पांडे एवं रामजीत सिंह चंद्रवंशी अध्यक्ष नवीन पासवान सचिव महेंद्र रजक प्रधानाध्यापक भरत सिंह , गणेश यादव, मुखिया दशरथ प्रसाद,पूर्व ,मुखिया उनुस अंसारी, बालेश्वर प्रसाद,पूर्व उप प्रमुख विनोद यादव, डॉ, दिलीप सिंह, डॉ वीरेंद्र , डॉ, मनीष, डॉ,मोउदीन,उप मुखिया अफजाल अंसारी, सीवनाथ राम, बाबूराम, डा,रमेश राम सूरज देव यादव, बसंत विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, अरुण प्रसाद, अरविंद राम, बिट्, पवन, आशीष आदि उपस्थित थे।

Get In Touch

Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101

kaushalkishoredto@gmail.com

+91 7033470709

+91 9471391455

© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services