*पर्यावरणविद कौशल और पूनम ने पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों के तहत चंदवा नगर पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद के रूप में दशहरी आम का पौधा देकर कहां*
ऑक्सीजन का सिलेंडर के समान होते हैं पेड़ पौधे कौशल
*चंदवा नगर मंदिर बर्मा होटल लातेहार*
वर वधु को पौधा देकर स्वागत करते पर्यावरणविद कौशल व पूनम
लातेहार जिले के चंदवा नगर मंदिर बर्मा होटल में रांची जामुन दाग निवासी बंशीधर भगत के पुत्र राजा भगत एवं छतरपुर डाली बाजार निवासी संजीत कुमार जायसवाल धर्मपत्नी मिलू देवी के पुत्री सोनी कुमारी के सगाई में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रनेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल सह पत्नी व संस्था के प्रधान सचिव श्रीमती पूनम जायसवाल ने वर वधु को दशहरी आम के पौधा देखकर कहा कि घर में जब नए सदस्यों की संख्या बढ़ा तो वृक्षों की संख्या भी बढ़ना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए हमें शुद्ध हवा की आवश्यकता है जिसे पेड़ पौधे से ही मिलते हैं लोग कार्यक्रम समारोह मैं गुलदस्ता के स्थान पर पौधा देखकर सम्मानित करें और जन्मदिन पर केक काटने के जगह पर पौधा लगाएं और उसे बच्चे की तरह बचाएं यह पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र की
*पहला मंत्र है*
*दूसरा मंत्र जनसेवा* लाचार बीमार दुर्घटना ग्रस्त लोगों को मदद करें,
*तीसरा जल संरक्षण* घर का पानी आंगन के अंदर स्टोर करें नाली में बहने से रोके, पानी पंचायत के तहत खेत के पानी खेत में गांव के पानी गांव में छोटा-छोटा चेक डैम कंटूर बलिया कुवा़्ं इत्यादि
*चौथा जंगल सुरक्षा* जंगल में आग लगने से बचाएं वनों को कटने से रोके और वृक्षों को भाई मानकर उस पर रक्षाबंधन करें क्योंकि वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना केवल वन विभाग का दायित्व नहीं है हम सब का कर्तव्य है
*पांचवा जमीन की रक्षा* धरती मां को रसायन व फर्टिलाइजर खाद डालकर धरती मां को शराबी ना बनाएं गोबर खाद जैविक खाद का उपयोग करें,
*छठा जानवर की सुरक्षा* वन प्राणियों को ना पकड़ा जाए पालतू जानवरों को भोजन पानी देने का प्रयास की जाए,
*सातवा पक्षी सुरक्षा* किसी भी पक्षी को पिंजड़े में बंद ना करें खुले मैदान में या छत पर उनको खाने की चारा डालें और उन्हें भोजन के लिए बरगद, पीपल के पौधे लगाएं
, *आठवां प्रकृति की सुरक्षा* प्रकृति के सभी सजीव निर्जीव को छेड़छाड़ न करें नहीं तो प्रकृति कभी माफ नहीं करेगी और तरह-तरह की आपदा आते रहेंगे और लोग के साथ-साथ पशु-पक्षी भी काल के गाल में समाते रहेंगे
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने नगर मंदिर परिषद में हो रहे विलुप्त प्राय प्रजाति के लगे कल्पतरुई के पेड़ों को विशेष सुरक्षा के लिए पुजारी से आगरह किया है
सगाई कार्यक्रम में श्रवण कुमार जायसवाल, सत्येंद्र प्रसाद जायसवाल, सुजाता देवी, विभा देवी,सरोज कुमार जायसवाल, पूनम कुमारी, ज्ञानती देवी, मोनू कुमार, दिलीप कुमार,राजन प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, पुतुल देवी, सतीश प्रसाद, अनुप्रिया देवी, सोनमी कुमारी, शिवानी, प्रियंका, नीतीश, राहुल, कविता एवं बबीता ने वर, वधू को आशीर्वाद दी
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services