अमृत महोत्सव पर पर्यावरणविद ने अपने कार्यालय सहित सभी प्रतिष्ठान परिसर पर लहराया तिरंगा कहां*
*प्रदूषण जैसी शत्रु से आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ना भी बाकी है कौशल*
आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने मेदिनीनगर नगर के आबाद गंज बाई पास रोड स्थित अपने आवास पर्यावरण भवन सहित सभी प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरा कर महोत्सव का आगाज किया। अपने आवासीय परिसर के अलावे उन्होंने विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के कार्यालय , पानी पंचायत,व लावारिस सेवा केंद्र, बाईपास रोड में नवनिर्मित प्रतिष्ठान के,पी, जे कॉम्प्लेक्स तथा अपने जन्मभूमि ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर के मिनी पार्क व मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान ,कजरी फार्म हाउस, पाकी रोड टेढवा नदी पुल फार्म हाउस एवं दो नंबर टाउन पूनम अपार्टमेंट में तिरंगा फहराया ।
उन्होंने कहा है कि आज देशभर में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों और शहीदों को नमन करते हुए देशवासियों को शुभकामना दी है।।
वन राखी मूवमेंट के अगुवा कौशल ने कहा है कि उनके द्वारा 1967 में चलाए गए अभियान के तहत लगाए गए पौधे 10 वर्षों के बाद जब वन माफियाओं के द्वारा काटे जाने लगे तभी वे वनों को बचाने के उद्देध्य से पहली बार जिले के छतरपुर अनुमंडल के डाली गांव में वृक्षों को भाई मानकर उनपर रक्षाबंधन कर वनराखी मूवमेंट का शुभारंभ किया था। उस अभियान के आज 46 वर्ष पूरा होने पर 12 अगस्त से झारखंड सहित दूसरे प्रदेशों में भी रक्षाबंधन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह अभियान अगले 46 दिनों तक जारी रखा जाएगा।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा है कि एक आजादी अंग्रेज नामक शत्रु से जीते हैं पर प्रदूषण नामक शत्रु से आजादी के दूसरी लड़ाई लड़ना अभी बाकी है प्रदूषण से आजादी के लिए दुनिया के तमाम लोगों को अपना धर्म के साथ पर्यावरण धर्म के नियमों का पालन करना होगा इस जंग को जीतने के लिए बारूद वाला मिसाइल चला कर नहीं पौधा रूपी मिसाइल को धरती में लगाकर जिता जासकता है
उक्त अवसर पर डाली पंचायत के उप मुखिया अफजल अंसारी, जुबेर अंसारी, बसीर अंसारी, सुचित कुमार जायसवाल, अमरेंद्र कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि शामिल थे
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services