*पर्यावरणविद, बीडीओ व सीओ ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन सिंदूर, आम का पौधा लगाकर कहा*
*परमाणु बम और आतंकवादियों से अधिक खतरनाक है प्रदूषण, गवाह है उत्तराखंड त्रासदी इसका निदान की चाबी है पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र है : पर्यावरणविद व पर्यावरण धर्मगुरु कौशल किशोर जायसवाल*
फ़ोटो- *पौधा लगाते व शपथ दिलाते पर्यावरणविद कौशल*
*छतरपुर। पलामू झारखंड*
छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत हुलसम सचिवालय परिसर में महान स्टार स्वर्गीय दिलीप कुमार के जन्मदिन , पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का पुण्यतिथि एवं आपके अधिकार व आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अशोक कुमार, सीओ मोहम्मद मंसूरी, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख जगनारायण सिंह, निवर्तमान मुखिया हरि गोपाल सिंह,,एवं विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने भूटान का सिंदूर व थाईलैंड के बारहमासी आम के पौधा पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ लगाते हुए उसे बचाने की पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र के शपथ दिलाते हुए पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि परमाणु बम व आतंकवादियों से अधिक खतरनाक है प्रदूषण क्योंकि परमाणु बम छूटता है तो उसका नुकसान करने का एक सीमा होता है आतंकवादी कुर्ता दिखाते हैं तो सौ 50 लोग मारे जाते हैं परंतु प्रकृति कुर्ता दिखाती है तो लोगों के साथ साथ पशु पक्षी भी लाखों लाख की संख्या में काल के गाल में समा जाते हैं प्रकृति आपदा का गवाह है उत्तराखंड त्रासदी, आईला, हुद हुद ,सुनामी जैसी आपदा किसी से छुपा हुआ नहीं है परंतु इसका एक निदान है पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों का लोग पालन करें जिससे हम और आने वाले पीढ़ी का जीवन कष्ट में का साधन ना बने
पर्यावरणविद कौशल ने पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञन मंत्रों के तहत अतिथियों को बुके के स्थान पर देवदार ,कपूर ,रुद्राक्ष एवं थाईलैंड के बरामसिया आम के पौधे देकर सम्मानित करते हुए कहा कि केवल पौधा नहीं ऑक्सीजन का सिलेंडर है
बीडीओ, सीओ ,प्रमुख और मुखिया ने पर्यावरणविद कौशल के द्वारा लंबे अरसे से सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए निशुल्क पौधा वितरण सह रोपन कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा है कि सूबे की सरकार गांव के जरूरतमंदों लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए हर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें ऑन स्पॉट लाभ दे रही है जिसे कोई भी जरूरतमंद सरकार द्वारा संचालित जनपयोगी योजनाओं का लाभ से वंचित ना रहे।
कार्यक्रम का समापन शिविर में शामिल लोगों के बीच पर्यावरणविद श्री कौशल ने बांटे तमिलनाडु का सफेद चंदन, थाईलैंड के बारहमासी आम हिमाचल के कपूर, नेपाली, रुद्राक्ष, उड़ीसा के काजू, उत्तराखंड के देवदार, कटहल, एवं अमरूद,के पांच सौव पौधे वितरण किया।
मौके पर उप मुखिया अफजाल अंसारी फूला देवी, सुभाष गुप्ता पंकज विश्वकर्मा सुजीत कुमार जायसवाल , जुबेर अंसारी महावीर भूईया , सचिव , राजेंद्र कुमार राही,गौतम प्रकाश, राम लाल यादव, कुंदन सिंह, रवि रंजन कुमार, कुंदनसिंह, परमेश्वर सिंह, विनय सिंह, जनेश्वर सिंह, रमेश सिंह, मुखिरूप समेत हजारों लोग शामिल थे।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services