शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को अब खैर नहीं: मुखिया पूनम जायसवाल*
– डाली बाजार के हाई स्कूल में आज से शुरू हुआ प्लस टू की पढ़ाई, तीनों संकायों में शुरू हुआ नामांकन
– शिक्षा से ही किसी भी क्षेत्र काचहुमुखी विकास संभव: कौशल व पूनम
*छतरपुर। पलामू झारखंड*
छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार स्थित हाई स्कूल में मंगलवार से 10 प्लस टू की पढ़ाई शुरू हो गयी है। वहां के मुखिया सह बीपीएसए संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल की उपस्थिति में सुमित कुमार व सोनू कुमार छात्रों ने अपना दाखिला कराया। इसके अलावे मुखिया श्रीमती जायसवाल ने पंचायत के आठ स्कूलों में जाकर शिक्षण कार्य और वहां की विधि व्यवस्था का निरीक्षण कर शिक्षकों को कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदार और सतत प्रयास के कारण ही आज डाली बाजार पंचायत में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और सड़क की मुकम्मल व्यवस्था हो पाई है। इतना ही नहीं जल्द ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए थाने और ब्लॉक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि आज जिस देश, राज्य और क्षेत्र का समुचित विकास हुआ है उसके पीछे शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं । शिक्षा के बगैर किसी भी क्षेत्र का समग्र विकास की बातें करना बेमानी होगी। उन्होंने बड़े ही कड़े लहजे में कहा कि शिक्षण कार्य मे किसी भी शिक्षक की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि झारखंड में जबसे चुनाव हुआ है तबसे उनके परिवार के सदस्यों को यहां की जनता अपना दायित्व सौंपी है। यही कारण है कि दो बार उनके पुत्र और इस बार उनकी धर्मपत्नी यहां की मुखिया हैं। जबकि दो बार मुखिया रह चुके उनके पुत्र अमित कुमार जायसवाल इसबार छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद हैं। उन्होंने बताया कि मुखिया रहते अमित कुमार ने इस पँचायत के लिये शिक्षा, चिकित्सा , सड़क और सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर मिसाल कायम किया है। मुखिया पूनम जायसवाल ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्कूली बच्चों के साथ भोजन भी किया। मौके पर मुखिया के अलावे
प्राचार्य सुजीत कुमार पटेल, शिव प्रसाद यादव, महेंद्र यादव, गौरव कुमार, कुमारी बसंती, श्रवण जायसवाल, राम लल्लू प्रसाद मुखदेव राम, उप मुखिया अफजाल अंसारी , जुबेर अंसारी, सुचित कुमार, शिवनाथ राम, विनोद यादव, वीरेंद्र कुमार, शेर मोहम्मद,वसीम अकरम, राजेश कुमार, विजेंद्रतीरी कुंवर साकिब अंसारी,मनीष प्रसाद, रामदेव सिंह, अशोक यादव,,कलाम अंसारी,मोबिन अंसारी अख्तर अंसारी आदि उपस्थित थीं।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services