*पर्यावरणविद ने पांच बिलुपत प्रजाति के पौधा लगाकर कहां की*
*वृक्षों से सांसों का रिश्ता है एक वृक्ष 10 पुत्र के समान कार्य करता है कौशल*
फोटो पर्यावरण धर्म की शपथ दिलाते कौशल
*मेदिनीनगर पलामू झारखंड*
राजकीयकृत मध्य विद्यालय में किया पौधारोपण।रा०कृ०म०वि० कुम्हार टोली, अघोर आश्रम रोड, सदर मेदिनीनगर परिसर में कल्पतरु, रुद्राक्ष, सफेद चंदन, कपूर, अल्तमस, ऑस्ट्रेलियन आम, थाईलैंडी अमरूद कई फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण करते हुए प्रख्यात पर्यावरणविद् सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रनेता कौशल किशोर जायसवाल ने स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को पर्यावरण सिद्धांत के 8 मूल मंत्र की शपथ दिलाते हुए पौधों की सुरक्षा करने और उनसे होने वाले लाभ को बताया। जल जंगल जमीन बचेगा तभी मिट्टी कटाव जलवायु प्रदूषण मे भी कमी आएगी और सभीलोग जीवजंतु एवं अन्य प्राणियों को शुद्ध हवा मिल सकेगा। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को हमसभी झेल चुके हैं इसलिए पौधा लगाना भी है और उसे बचाना भी है ताकि सभी के जीवन सुरक्षित रह सके। श्री जायसवाल ने कहा कि देश की आजादी के 75 वा वर्ष अमृतमहोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है हम सभी को इस अमृतकाल में अपने घर, विद्यालय,आसपास के मैदान गांव शहर सभी जगह पौधा लगाएं जिससे आने वाले समय में उनसे हमें फलफूल भी मिलेगा छाव भी मिलेगा हवा ऑक्सीजन भी मिलेगी। पिछले साल हुए पौधारोपण को संरक्षण एवं संचित करने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूं। पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामदेव महतो,
शिक्षिका शिक्षक ललिता कुमारी, पूर्णिमा मिश्रा, महेश कुमार मेहता, रेनू कुमारी, चंदा कुमारी,प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिका ब्यूटी राज, अनामीका पांडे, प्रीति तिर्की, ओमप्रकाश सिंह, रीमा कुमारी, विकास कुमार, नित्यानंद कुमार, दीपिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, जितेंद्र कुमार राम, ज्योति कुमारी, रुचि कुमारी पांडे,छात्र-छात्राएं-सौरभ राज विभूति रंजन प्रियंका कुमारी अनामिका कुमारी प्रांजल कुमार ज्योति कुमारी लक्ष्मी कुमारी, निकुंज कुमार, राधा कुमारी, आकाश कुमार, शुभम कुमार आकांक्षा कुमारी नैना कुमारी काजल कुमारी सृष्टि कुमारी एवं अन्य सैकड़ों बच्चे सहित रसोईया सुनीता कुमारी बेबी देवी लालो कुंवर सुनीता देवी रामनाथ प्रसाद व अन्न मौजूद रहे।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services