Palamu, Jharkhand, India +91 7033 470 709 kaushalkishoredto@gmail.com पर्यावरण धर्म

यूएसए के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि

Home यूएसए के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि

यूएसए के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि

यूएसए के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि

चांसलर ने देश एवं विदेशी दर्जनो अतिथियों के साथ पर्यावरणविद को दी डॉक्टर ऑफ फिलोसफी की उपाधि

मानद उपाधि पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल अफगानिस्तान के डॉ तानजिरे व ऑस्ट्रेलिया के विकगैफनी को पर्यावरणविद ने दिया पौधा

पर्यावरणविद कौशल को मिला जीवन का 64 वां और इस वर्ष का तीसरा अवार्ड

फोटो – उपाधि ग्रहण करते पर्यावरणविद कौशल साथ में धर्मपत्नी व मुखिया पूनम जायसवाल

मेदिनीनगर। पलामू झारखंड

देश की राजधानी नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेग सेंटर गुलमोहर में यूएसए के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित मानद उपाधि पुरस्कार वितरण समारोह में चांसलर डॉ जॉन एल कालारस, वाइस चांसलर डॉ सौफी नुवानी व देश के कई शीर्ष अधिकारी सहित विदेशी दर्जनों अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में देश के प्रख्यात पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को
डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया। पर्यावरणविद कौशल को पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया है। उक्त अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सह मुखिया पूनम जायसवाल व सूरज जायसवाल भी उपस्थित थे। साथ ही उक्त कार्यक्रम में दुनियां के विभिन्न क्षेत्रो में असाधारण कार्य करने वाले कई महान हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के प्रावधानों के तहत सम्मान समारोह के मौके पर अफगानिस्तान के डॉ तानजिरे और ऑस्ट्रेलिया के डॉ पिक गैफनी को कपूर का पौधा देकर उनका सम्मान किया। श्री कौशल ने उन्हें अपनी जन्मभूमि पर नवनिर्मित पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित भी किया। पर्यावरणविद
कौशल को मिले डॉक्टरेट की उपाधि से उनके परिजनों , रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों में अपार हर्ष है। डॉक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे श्री कौशल के शुभचिंतकों व परिजनों ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों प्रो अरुण कुमार जायसवाल , छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल , शिल्पा जायसवाल,आराध्या जायसवाल, आशिविका जायसवाल आद्रिका जायसवाल, अनुषा जायसवाल, समेत कई लोग शामिल थे। वहीं कई शुभचिंतकों ने उनके इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं भेजी है।

कार्यक्रम में बोर्ड के संरक्षक मंडल में शामिल सम्मानित अतिथियों
——————- — — ————————– – – —

डॉ. संदीप मारवाह, कुलाधिपति, एएएफटी विश्वविद्यालय
संस्थापक, नोएडा फिल्म सिटी, डॉ. अशोक कुमार गड़िया
अध्यक्ष, मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कुलाधिपति, मेवाड़ विश्वविद्यालय, डॉ. एस. आदिनारायण, पीएचडी
उप प्रवर्तन अधिकारी (आर)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी),भारत सरकार, नई दिल्ली
और निर्णायक मंडल, डॉक्टरल निगरानी बोर्ड
मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, माननीय बेसम एफ. हेलिस
परामर्शदाता फिलिस्तीन दूतावास, डॉ. अबेद एलराज़ेग अबू जाज़र फिलिस्तीन दूतावास, मीडिया सलाहकार, . डॉ. तंजायर वशिष्ठ, सम्मानित महिला
सम्मानित प्रतिनिधि , भारत में अफगानिस्तान की शांति और खेल परिषद, श्री प्रदीप खत्री, एचपीएस, उप अधीक्षक पुलिस (डीएसपी), हरियाणा, डॉ. विक गैफ़नी
निदेशक (एशिया/प्रशांत), कावेती लॉ फ़र्म, ऑस्ट्रेलिया
और, सीनेटर, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, एडवोकेट नवनीत मोमी, बौद्धिक संपदा कानून विशेषज्ञ, एलएलएम, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर, इंग्लैंड, श्री चार्ल्स थॉमसन
वरिष्ठ पत्रकार, सिडनी,ऑस्ट्रेलिया और सदस्य, डॉक्टरल मॉनिटरिंग बोर्ड, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी
,डॉ. परिन सोमानी, निदेशक
लंदन ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट (LOSD), यूकेसुश्री ब्रांका वैन डेर लिंडेन
लेखक | मेंटर | ट्रेनर
साइप्रस और,सीनेटर, MSU, संयुक्त राज्य अमेरिका
,प्रो. डॉ. पी. के. राजपूत , पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैडिला
और,एशिया प्रमुख, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी
,सुश्री सिम्मी हार्डिंग ,सीईओ ,ग्लोबल एजुकेशन बोर्ड, यूएसए ,चीफ लर्निंग ऑफिसर ,वायजगाइड अकादमी
और, सीनेट सदस्य, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU)

डॉ. एवगेनिया झारिकोवा
प्रोफेसर और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद
ओडेसा, यूक्रेन ,और सदस्य, डॉक्टरल मॉनिटरिंग बोर्ड
MSU, यूएसए
, रिंगो गोस्लर ,प्रमाणित नेतृत्व और टीम ट्रेनर, जर्मनी
और MSU, यूएसए के सीनेट सदस्य
, डॉ. नेली फरदानोवा
प्रसिद्ध शिक्षाविद्, रूस शामिल थे।

Get In Touch

Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101

kaushalkishoredto@gmail.com

+91 7033470709

+91 9471391455

© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services