पलामू के लाल ट्री मैन पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को राज्यपाल के हाथों किया गया सम्मानित
-पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए पलामू के लाल पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल
– प्रधानमंत्री के 100 वें एपिसोड पर राज्यभर से विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा का उत्कृष्ट कार्य करने वालों को बुलाया गया था राजभवन
– कार्यक्रम समापन के बाद मोमेट्रो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
राजभवन । रांची । झारखंड।
रांची राज्य भवन में 30 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का ऐतिहासिक 100 वां एपिसोड के समापन पर पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पलामू के लाल ट्री मैन पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 30 अप्रैल को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के बेमिसाल 100 वां एपिसोड में शामिल होने के लिए रांची राजभवन में राज्यभर के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेज कर बुलाया गया था।पलामू प्रमंडल से सामाजिक एवं विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्राणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को भी राज्यभवन में आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने मन की बात कार्यक्रम को समापन के बाद पलामू के लाल कौशल किशोर जायसवाल के द्वारा निजी खर्च पर निशुल्क पौधा वितरण सह रोपन वनों पर रक्षाबंधन और पर्यावरण धर्म पर गोष्ठी का आयोजन में अबतक 56 वर्षों में 50 लाख पौधों का अभियान चलाकर ब्लैक शैडो जोन पलामू क्षेत्र समेत देश के 22 राज्यों के 108 जिलों और विदेशों में भी जाकर पौधा लगाने और जल, जंगल बचाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महामहिम ने उन्हें मोमेट्रो देकर सम्मानित किया। इस दौरान वन राखी मूवमेंट के प्राणेता कौशल ने राज्यपाल को यह कहते हुए आवेदन भी समर्पित किया कि पलामू प्रमंडल , रांची एवं नेतरहाट पहाड़ के नीचे होने एवं कर्क रेखा के ऊपर से गुजरने के कारण तथा बड़े पैमाने पर प्रकृति के दोहन से हुई जलवायु परिवर्तन से देश का सबसे अधिक गर्म होने वाला जिला में शुमार हो गया है
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि वर्ष 2000 में पानी पंचायत नीति को पूरे देश में लागू करने के लिए केंद्र सरकार को समय-समय पर अवगत कराता रहा। आज पूरे देश में पानी पंचायत नीति लागू हो गया है ।उसी के तहत जल जीवन मिशन का कार्य पूरे देश में युद्ध स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए पलामू प्रमंडल के लिए अलग से विशेष पैकेज देने का अनुरोध किया है ताकि जनऔर जानवरों को पीने के लिए ग्रामीण क्षेत्र और वन क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सरकार से जल संरक्षण के लिए भी कारगर कदम उठाने की मांग की है ताकि बेतहासा घट रहे भूमिगत जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके। तभी आने वाले जलसंकट से निजात मिल सकेगा।।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services