पर्यावरणविद डॉ कौशल व पार्षद अमित ने श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि
पौधरोपण से धरती माँ व पिंड पानी से मृतक की आत्मा को मिलती है शांति: डॉ कौशल व अमित
फोटो- पौधा लगाते व शपथ दिलाते, डॉ पर्यावरणविद व पार्षद अमित, अन्य
छतरपुर,पलामू झारखंड
गुरुवार को विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता ट्री मैन डॉ पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल व जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने छतरपुर अनुमंडल के बगिया पंचायत के धोबीडीह निवासी स्व देवमाती देवी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर उनकी आत्मा के शांति के लिए पौधरोपण किया। डॉ कौशल ने मृतक के परिजनों के सहयोग से पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासियां आम का पौधा लगाकर कार्यक्रम को न सिर्फ यादगार बनाया बल्कि श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कार्यक्रम में शामिल परिजनों को डॉ, पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्र की शपथ भी दिलाई। मौके पर ट्री मैन डॉ कौशल ने कहा कि यदि घर में गार्जियन का साया सर से हट जाय तो उनके नाम पर पौधा लगाकर उसे बच्चों की तरह बचाना चाहिए। जिस तरह गार्जियन अपने परिवार के सुख सुविधा का ख्याल रखता हैं। ठीक उसी तरह एक वृक्ष मानव जीवन के लिए 10 कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भीषण गर्मी और प्रदूषण से मुक्ति पाना है तो लोग अपना धर्म के साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों को अपने जीवन में शामिल करें। क्योंकि प्रदूषण की विभीषिका से बचने का दूसरा और कोई विकल्प नहीं है ।
छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि केवल सेजिया दान से नहीं बल्कि पौधा दान से ही मृतक की आत्मा की शांति मिलती है। इसलिए जीवन के हर मौके पर पौधा लगाकर उसे अपने बच्चों की तरह बचाएं।
मौके पर स्वर्गीय देवमती देवी के पति रामलखन यादव पुत्र मनोज यादव, रवि शंकर यादव, अरविंद कुमार यादव, शिवकुमार यादव , पुत्री प्रमिला देवी व प्रतिमा देवी बगिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, डाली पंचायत के उप मुखिया अफजाल अंसारी, धर्मेंद्र रजक, लक्ष्मी यादव, राजनंदन यादव, रामप्रवेश यादव, पंकज कुमार,उपस्थित थे।
Byepass Road,Near DIG BANGALA ,Medininagar Palamau,Jharkhand-822101
kaushalkishoredto@gmail.com
+91 7033470709
+91 9471391455
© Kaushal Kishore Jaiswal. All Rights Reserved. Designed by Cloudwave Services